धनबाद, अक्टूबर 8 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) और आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी सरबजीत सिंह को इन दोनों पदों से मुक्त कर दिया है। उन्हें मूर्छक (एनेस्थेटिस्ट) के कार्य में लगाया गया है। अब डॉ सरबजीत सर्जरी के पहले मरीजों को एनेस्थीसिया देकर बेहोश करेंगे। इसको लेकर सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि सदर अस्पताल समेत स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न केंद्रों में एनेस्थीसिया विशेषज्ञ को लेकर मारामारी है। एनेस्थेटिस्ट की कमी के कारण सर्जरी में समस्या हो रही थी। केंदुआडीह के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सरबजीत को सरकार द्वारा लाइफ सेविंग एनेस्थेटीक स्किल (एलएसएएस) का प्रशिक्षण दिलाया गया था। जिला में एनेस्थीसिया के डॉक्टरों की कमी को देखते हुए सिविल सर्जन डॉ विश्वकर्मा ने आयुष्मान भारत ...