रांची, दिसम्बर 2 -- रांची। देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर बुधवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच और रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। अशोकनगर में माहेश्वरी बालिका उच्च विद्यालय में शिविर लगाया जाएगा। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा (एबीकेएम) के नेतृत्व में झारखंड महिला प्रकोष्ठ की ओर से लगाया जाएगा। महासभा की झारखंड प्रदेश महिला अध्यक्ष नीतू सिन्हा ने बताया कि शिविर के आयोजन में नागरमल मोदी सेवा सदन, मां शारदे मंच, ऑल इंडिया वीमेंस कॉन्फ्रेंस तथा संगीत सरिता संस्था का भी सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि शिविर में आनेवाले लोगों की जांच के लिए कोई पैसा नहीं लगेगा। उन्होंने समाज के लोगों से रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...