बलिया, अप्रैल 10 -- रानीगंज। क्षेत्र के करमानपुर स्थित एबीएस इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री (बिहार सरकार) कृष्णा कुमार मंटू ने मां सरस्वती के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर व दीप जलाकर किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत की प्रस्तुति किया। प्रबंधक सुनील कुमार सिंह मंटन ने अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा हर समाज में प्रगति का आधार है, जिस पर हम अपना भविष्य बनाते हैं। शिक्षा से ही विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास संभव है। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों के लिए वार्षिकोत्सव का अलग महत्व होता है। ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से विद्यार्थियों के अंदर छुपी हुई विभिन्न प्रकार के प्रतिभाओं के प्रदर्शन का अवसर ...