मिर्जापुर, फरवरी 22 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। खण्ड शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने शनिवार को प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालय लालगंज की शैक्षणिक गुणवत्ता और स्वच्छता व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई खामियां उजागर हुईं। इनमें स्वच्छता व्यवस्था में लापरवाही और एक शिक्षक की अनधिकृत अनुपस्थिति प्रमुख रहीं। संबंधित कर्मियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। खंड शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र सिंह सबसे पहले एक प्राथमिक विद्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने परिसर और शौचालयों की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। शौचालयों में गंदगी मिलने पर सफाई कर्मी की लापरवाही सामने आई। जिस पर नाराजगी जताते हुए उनका वेतन रोकने का आदेश दिया गया। इसके बाद शिक्षकों की उपस्थिति की जांच की गई। जिसमें सहायक अध्यापक नीरज यादव बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। इस पर खंड शिक्षा अधिकारी ...