उरई, दिसम्बर 21 -- उरई। खंड शिक्षा अधिकारी कदौरा के विरुद्ध भ्रष्टाचार, शिक्षक उत्पीड़न एवं प्रशासनिक मनमानी के गंभीर आरोप लगाते हुए शिक्षकों ने शिकायत डीएम से की है। उक्त मामले की जांच करा शिक्षकों ने कार्रवाई की मांग की है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व मांडलिक मंत्री, पूर्व जिला अध्यक्ष रामराजा द्विवेदी ने डीएम को भेजी शिकायत में आरोप लगाते हुए कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी कदौरा अमर सिंह पूर्व में विकास खंड रामपुरा में कार्यरत थे, जहां भ्रष्टाचार के आरोपों से उन्हें निलंबित किया गया था। बाद में निलंबन पर स्टे प्राप्त कर विकास खंड कदौरा में कार्यभार ग्रहण किया। कदौरा में कार्यभार संभालने के बाद कार्यों में सुधार नहीं देखा गया। शिक्षक समुदाय का आरोप है कि वे शिक्षकों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं। अध्यापकों पर अनावश्यक द...