जमशेदपुर, नवम्बर 30 -- एबीएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय कुमार पीयूष को कोल्हान विश्वविद्यालय के चाईबासा स्थित मुख्यालय भेज दिया गया है। बतौर प्रिंसिपल कॉलेज में शनिवार को उनका अंतिम कार्य दिवस रहा। एबीएम कॉलेज में आयोजित एक विशेष समारोह में ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन (एआईएसएफ) के जिला सचिव मुकेश रजक की अगुवाई में प्रिंसिपल को सम्मानित कर विदाई दी गई। इसमें शिक्षक, छात्र और स्थानीय प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। प्रिंसिपल का सम्मान करते हुए जिला सचिव मुकेश रजक ने कहा कि प्राचार्य ने अपने कार्यकाल में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने, अनुशासन मजबूत करने और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। सम्मान ग्रहण करते हुए प्राचार्य ने एआईएसएफ का आभार व्यक्त किया और छात्रों को मेहनत, अनुशासन और ईमानदारी को जीवन क...