बोकारो, फरवरी 14 -- बोकारो। आदर्श विद्या मंदिर के बच्चों ने जेईई मेंस की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। जिन बच्चों ने सफलता पाई है उनमें ऋषभ रंजन 99.614 परसेंटाईल लाकर विद्यालय टॉपर रहे। वहीं सफल होने वाले अन्य विद्यार्थियों में जय सरकार 97.136, साहिल कुमार 90.859, और वैष्णवी जगनानी 79.933 परसेंटाईल प्राप्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...