गया, नवम्बर 29 -- दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (एबीएचए) पोर्टल के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (एबीएचए) के प्रति जन जागरूकता बढ़ाना था, जो प्रत्येक नागरिक के लिए एक सुरक्षित, कागज-रहित तथा सुगम चिकित्सा अभिलेख उपलब्ध कराने वाला 14 अंकों का विशिष्ट डिजिटल हेल्थ आईडी है। स्कूल ऑफ एजुकेशन के डीन प्रो. रवि कांत ने मजबूत स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए डिजिटल हेल्थ सिस्टम अपनाने के महत्व पर प्रकाश डाला। एबीडीएम, बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति (बीएसएसएस) के प्रोजेक्ट मैनेजर मोजाहिद आलम और कोऑर्डिनेटर दिशा दुबे ने एबीएचए पोर्टल की विशेषताओं, लाभों एवं इसके प्रभावी उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने...