श्रीनगर, जून 29 -- हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के भौतिकी विज्ञान विभाग के डा. आलोक सागर गौतम को अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (एबीआरएसएम) की गढ़वाल विवि इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। रविवार को हाईब्रिड मोड पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ऑनलाइन बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। विश्वविद्यालय के बिड़ला, पौड़ी और टिहरी परिसर के संकाय सदस्यों ने हिस्सा लिया। इस दौरान सर्वसम्मति से गठित कार्यकारिणी में बिड़ला परिसर भौतिकी विज्ञान विभाग में कार्यरत डा. आलोक सागर गौतम को अध्यक्ष, पौड़ी परिसर के वाणिज्य विभाग में कार्यरत प्रो. अनूप पांडेय को उपाध्यक्ष और बिड़ला परिसर के पत्रकारिता विभाग में कार्यरत डा. साकेत भारद्वाज व टिहरी परिसर के शिक्षा विभाग में कार्यरत डा. हेमराज को संयुक्त महामंत्री नियुक्त किया गया। वहीं बिड़...