सोनभद्र, मई 11 -- अनपरा, संवाददाता। हिंडालको रेनुपावर एवं फोनिक्स क्लब रेनुसागर के संयुक्त तत्वाधान में आदित्य बिड़ला इंटर मीडिएट कालेज के ग्राउण्ड में शनिवार की देर शाम हुए सर्किल क्रिकेट चैम्पियनशिप के मुकाबले में एबीआईसी की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुये 6 रन से एबीपीएस को पराजित किया । एबीआईसी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया । एबीआईसी रेनुसागर ने निर्धारित 10 ओवर में रोहित 15 रन एवं अमन कुमार 20 रनो के वदौलत टीम का स्कोर 4 विकेट खोकर 76 रन तक पहुंचाया। एबीपीएस आरवी सिंह ने 2 विकेट लिये ।जवाब में उतरी एबीपीएस रेनुसागर की टीम के कप्तान आयुष सन्तोष की टीम अंश मिश्रा के 20 रन एवं साहिल सिंह के 25 रन तथा ऐरोन वर्गीस के 13 रनों के बावजूद 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 70 रन ही बना पाई। इस अवसर हिंडाल्को रेनुसागर के वरिष्ठ अधि...