प्रयागराज, सितम्बर 2 -- प्रयागराज। एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज के सामने फुटपाथ पर लगने वाली अस्थायी दुकानों को उजाड़ दिया गया। रेडीमेड कपड़े, बैग और जूते-चप्पल की दुकानों से पटा फुटपाथ साफ करने के लिए पहली बार जेसीबी का इस्तेमाल नहीं किया गया। दुकानें उजाड़ने के बाद नगर निगम के प्रवर्तन दल ने सामान भी जब्त किया। कर्नल दिनेश तंवर के नेतृत्व में सोमवार दोपहर प्रवर्तन दल मार्ग पर पहुंचा और एक तरफ से दुकानों को हटाना शुरू किया। तीन घंटे में फुटपाथ पर 40 से अधिक दुकानें हटा दीं। इससे पहले भी नगर निगम ने इस फुटपाथ पर कई बार अवैध दुकानों को हटाया। कुछ दिन बाद दुकानें फरि सज गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...