सीतामढ़ी, दिसम्बर 21 -- सीतामढ़ी। जिले के पांच केन्द्रों पर शनिवार को स्नातक चौथे सेमेस्टर की एबिलिटी इन हासमेंट कोर्स की परीक्षा आयोजित हुई। इसमें एमजेसी गु्रप सी व डी के तहत निर्धारित विभिन्न विषयों के परीक्षार्थियों ने भाग लिया। डॉ. गणेश राय डिग्री कॉलेज केन्द्र पर एसआरके गोयनका कॉलेज के परीक्षार्थी शामिल हुए। केन्द्राधीक्षक प्रो. विभाकर कुमार ने बताया कि केन्द्र पर दोनों पाली में कुल निर्धारित 860 परीक्षार्थियों में 854 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि छह परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उर्मिला देवी सदानंद यादव गुरुकुल डिग्री कॉलेज, एसआरके गोयनका कॉलेज, जीआरडी कॉलेज व आरएसएस साइंस कॉलेज केन्द्र पर शांतिपूर्वक परीक्षा हुई। गुरुकुल डिग्री कॉलेज केन्द्र से प्रथम पाली में एबिलिटी इन हासमेंट कोर्स के तहत स्पोर्ट्स की परीक्षा देकर आए परीक्षार्थी अमन, ...