गुड़गांव, मई 2 -- गुरुग्राम। एंबियंस मॉल से एक महिला की हीरे की अंगूठी गायब हो गई। महिला को जब अपनी कीमती अंगूठी गायब होने का अहसास हुआ तो उसने मॉल के स्टोर स्टाफ से मदद भी मांगी, लेकिन महिला को मदद के नाम पर टाल दिया गया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने डीएलएफ फेज-तीन थाने में मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी। मूलरूप से दिल्ली के हौज खास निवासी भाविका ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका मेडिकल डिवाइस का व्यवसाय है। वह अपने पति के साथ एंबियंस मॉल में शॉपिंग करने के लिए आई थी। शाम करीब साढ़े पांच बजे वह मॉल में पहुंचने के बाद एक आउटलेट में गई और कुछ कपड़े पसंद किए। कपड़ों को चेक करने के लिए वह ट्रायल रूम में गई। यहां उन्होंने अपने हाथ में पहनी हुई हीरे की अंगूठी को उतारकर टेबल पर रख दिया। कपड़ों को चेक करने के बाद वह उनके बिल का भुगतान करके...