चम्पावत, जुलाई 29 -- चम्पावत जिले के लोहाघाट विकासखंड में स्थित एबट माउंट उच्च गुणवत्ता वाली बहुआयामी परियोजनाओं का डीएम मनीष कुमार ने मंगलवार को निरीक्षण किया। एबट माउंट को एक प्रमुख पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए 99.30 लाख की लागत से मरोड़ाखान से एबट माउंट तक 2.5 किलोमीटर लंबे मोटर मार्ग का पुनर्निर्माण एवं सुधारीकरण कार्य तेजी से प्रगति पर है। डीएम ने मोटर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर रिटेनिंग वॉल, ब्रैस्ट वॉल, स्कपर, इंटरलॉकिंग टाइल्स सहित निर्माण की गुणवत्ता एवं प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य तकनीकी मानकों के अनुरूप पूर्ण गुणवत्ता के साथ तय समयसीमा में संपन्न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...