शामली, सितम्बर 21 -- जलालाबाद। जलालाबाद स्थित खंड संसाधन केंद्र थानाभवन पर चल रहे, एफ एल एन बुनियादी साक्षरता एवं रेखात्मक प्रशिक्षण के पांचवे बैच का शनिवार में समापन हुआ। खंड संसाधन केंद्र पर प्रशिक्षण प्राथमिक विद्यालय में शिक्षण कार्य कर रहे सभी शिक्षको व शिक्षिकाओं को दिया गया। प्रशिक्षण में शिक्षक संदर्शिकाओं, एनसीईआरटी की पाठ्य पुस्तकों, कार्य पुस्तिकाओं, रेमीडियल कार्य आदि पर विस्तार से जानकारी साझा कर प्रतिभागी शिक्षकों एवं शिक्षामित्रों से ज्ञान समीक्षा ऐप के माध्यम से पोस्ट ट्रेनिंग टेस्ट, फीड बैक और ऑनलाइन उपस्थिति करने की जानकारी दी गई।प्रशिक्षण के दौरान समय समय पर खंड शिक्षा अधिकारी राहुल धामा एवं डायट मुजफ्फरनगर से आए प्रवक्ता जितेंद्र कुमार, शिव प्रसाद मौर्य, विकास, अग्रवाल, आदि का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। जिन्होंने अपने विद...