भागलपुर, दिसम्बर 20 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि कहलगांव प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय मथुरापुर के क्रीड़ा स्थल पर आंगिक इंडिया फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित सुधीर प्रसाद राम मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के चौथे दिन शुक्रवार को रोमांचक तीन मुकाबले खेले गए। दिन का पहला मुकाबला एफसी आर्मी ब्रदर्स मसूरिया, गोड्डा और डीएफसी रेडफाइटर देवरी, भागलपुर के बीच खेला गया। कड़े संघर्ष के बाद मुकाबला पेनाल्टी शूटआउट तक पहुंचा, जहां एफसी रेडफाइटर देवरी ने 4-3 से जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा मुकाबला एफसी सोरेन स्टार आजादनगर और एफसी तिलकामांझी, भागलपुर के बीच हुआ, जिसमें एफसी तिलकामांझी ने 3-1 से जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। इसके बाद खेले गए तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में एफसी रेडफाइटर देवरी, भागलपुर और एफसी तिलकामांझी, भा...