पाकुड़, फरवरी 24 -- प्रखंड के डुमरसोल गांव में जूनियर किसान क्लब की ओर से तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बिंदास बॉयज दुमका और एफसी चंपागढ़ के बीच खेला गया। फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया था। रोमांचक मैच के दौरान दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। एफसी चंपागढ़ ने विजयी ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इस टूर्नामेंट के साथ-साथ खेल और शारीरिक गतिविधियों से संबंधित अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। जिनका उद्देश्य युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना और ग्रामीण क्षेत्र में खेल संस्कृति को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महेशपुर विधायक की पुत्री पिंकी उपासना मरांडी, जिला परिषद अध्यक्ष जुली खिष्टमणी हेम्ब्रम उपस्थित रहे। पिंकी उपासना मरांडी ने खेल को लेकर कहा कि फुटबॉल केवल एक खेल नहीं, बल्कि अनुशासन, टीम वर्क और स...