पाकुड़, अक्टूबर 13 -- अमड़ापाड़ा। आलूबेड़ा के ऐतिहासिक फुटबॉल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल मैच का समापन रविवार को हुआ। नवयुवक क्लब आलूबेड़ा के द्वारा आयोजित भव्य फुटबॉल में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया। रविवार को खेले गए सेमीफाइनल मैच के पहले मुकाबले में एफसी यूनाइटेड पाकुड़ को मरांडी एफसी आलूबेड़ा ने 2-1 से हराया और फाइनल में पहुंची। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला एफसी ब्लाज़िंग स्ट्राइकर दुमका और स्पार्टन क्लब लिट्टीपाड़ा के बीच खेला गया जिसमें स्पार्टन क्लब लिट्टीपाड़ा 2-0 के साथ विजयी होकर फाइल में पहुंच गई। रोमांचक फाइनल मुकाबले में मराण्डी एफसी आलूबेड़ा ने 2-0 से स्पार्टन क्लब लिट्टीपाड़ा को हराकर खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम मराण्डी एफसी को कप और प्रथम पुरस्कार राशि कुल पांच लाख रुपए एवं टूर्नामेंट के उप विजेता टीम को चार लाख रुपये देकर ...