रांची, सितम्बर 14 -- रांची। झारखंड के मिशनरी संस्थानों के एफसीआरए नवीनीकरण में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए गृह मंत्रालय और झारखंड के मुख्य सचिव को पत्र भेजा गया है। यह पत्र सामाजिक कार्यकर्ता सह हटिया विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी ओम शंकर गुप्ता ने भेजा है। भेजे पत्र में कहा कि मिशनरी संस्थाएं शिक्षा, स्वास्थ्य और समाज सेवा जैसे क्षेत्रों में वर्षो से अत्यंत सराहनीय कार्य कर रहे हैं। ये संस्थाएं विदेशी अंशदान के माध्यम से निर्धन, वंचित व आदिवासी समाज के लोगों को सहायता उपलब्ध कराती है। लेकिन, विगत वर्षों में एफसीआरए नवीनीकरण में गंभीर बाधा उत्पन्न हो रही है। इसलिए, आग्रह है कि अविलंब ठोस कार्रवाई की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...