रांची, अगस्त 12 -- रातू, प्रतिनिधि। रांची समेत पूरे झारखंड में मिशनरी और सामाजिक संस्थाएं एफसीआरए (फॉरेन कंट्रीब्यूशन रेगुलेशन एक्ट) नवीनीकरण में देरी से संकट में हैं। हटिया विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता ओमशंकर गुप्ता ने सरकार से मांग की है कि नियमानुसार आवेदन देनेवाली संस्थाओं का नवीनीकरण शीघ्र किया जाए। एफसीआरए नवीनीकरण गृह मंत्रालय, नई दिल्ली से होता है, लेकिन तकनीकी और प्रशासनिक अड़चनों के कारण कई संस्थाएं विदेशी अनुदान से वंचित हैं। इसका असर शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक योजनाओं पर पड़ रहा है। हॉस्पिटल, अनाथालय और विद्यालय जैसे संस्थान संचालन में परेशानी हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...