धनबाद, नवम्बर 17 -- सिंदरी, प्रतिनिधि एफसीआई प्रबंधन की ओर से डोमगढ़वासियों को नोटिस देकर आवास खाली करने का फरमान जारी करने के विरोध में रविवार को डोमगढ़ बचाओ मोर्चा के बैनर तले मशाल जुलूस निकाला गया। एफसीआईएल व सेल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की गई। डोमगढ़ के हर्ल मेटेरियल गेट से सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुषों ने हाथों में मशाल लेकर अटल चौक तक पहुंचे। डोमगढ़ एकता जिंदाबाद, एफसीआई प्रबंधन मुर्दाबाद, सेल ओर केटीएमपीएल मुर्दाबाद आदि नारे लगाते रहे। इस दौरान डोमगढ़ बचाओ मोर्चा के अध्यक्ष धीरज सिंह ने कहा कि एफसीआई और सेल प्रबंधन एक साथ मिलकर डोमगढ़ को उजाड़ने की साजिश कर रहा है। डोमगढ़वासी इसका खुलकर विरोध कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि धनबाद सांसद ढुलू महतो सोमवार को डोमगढ़ राइजिंग कल्ब में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। धनबाद सांसद ने आश्वासन द...