देवघर, अप्रैल 13 -- देवघर,प्रतिनिधि। फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट (एफसीआई) देवघर में शनिवार को मेटावर्स पर आधारित एक विशेष सेशन का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान के विद्यार्थियों को इस उभरती तकनीक से परिचित कराया गया। इस सत्र में विशेषज्ञ के रूप में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एनआईएफटी) पंचकूला के असिस्टेंट प्रोफेसर दीप सागर ने हिस्सा लिया। सत्र का उद्देश्य विद्यार्थियों को मेटावर्स की अवधारणा, इसके अनुप्रयोग और भविष्य में इसके प्रभावों के बारे में जागरूक करना था। मौके पर संस्थान के प्राचार्य डॉ. नृपेन्द्र सिंह लिंगवाल ने कहा कि मेटावर्स एक ऐसी काल्पनिक दुनिया है, जो इंटरनेट के माध्यम से अपनी मौजूदगी को दर्शाती है। यह तकनीक आने वाले समय में शिक्षा, प्रशिक्षण और व्यवसाय के क्षेत्र में अभूतपूर्व बदलाव लाने की क्षमता रखती है। उन्होंने व...