बुलंदशहर, जून 21 -- एफसीआई में पुरानी रिक्तियों में नौकरी लगाने का झांसा देकर कई लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर ली गई। पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने करीब 18 से 19 लाख रुपये ठगने के साथ-साथ कागजात और खाली चैक भी ले लिए। अब खाली चैक के आधार पर पीड़ित पक्ष को ही फंसाने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित व्यक्ति ने साइबर थाना में सात नामजद और 10-15 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना साइबर क्राइम में दिल्ली के महीपालपुर रंगपुरी क्षेत्र निवासी विकास कुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि उसकी पत्नी मोनिका गौतम, जो वर्ष 2020 में उसकी दोस्त भी थी, ने एफसीआई में पुरानी रिक्तियों से संबंधित एक केस न्यायालय में विचाराधीन होने की जानकारी दी थी। उसने बताया था कि उसकी दोस्त प्रतिभा त्रिपाठी अपने जीजा मनोज के माध्यम से उसकी नौकरी लगवाने वाली है। वर...