पीलीभीत, फरवरी 22 -- थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव फत्तेपुर खुर्द के विशाल कुमार का कहना है कि जनवरी 2020 में अवधेश निवासी सोंधा ने घर आकर पिता से एफसीआई में नौकरी लगवाने की बात कही। उसने अपने बहनोई की नौकरी लगवाने का भी हवाला दिया। इसमें छह लाख का खर्च बताया। उस समय गांव कपूर का रहने वाला भांजा राजीव भी था। उसके झांसे में आकर भांजे और उसने नौकरी के लिए एक-एक लाख रुपये और कागज दे दिए। इसके बाद फाइल एफसीआई में लगने की बात कहकर फिर रुपए मांगे गए। इस पर 14 फरवरी 2020 को दो लाख रुपये उसके बताए एकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। 28 फरवरी 2020 को डाक से लेटर प्राप्त हुआ जिसमें एफसीआई डिपो बाराबंकी में ट्रेनिंग बताई गई। विशाल वहां पहुंचा। वहां दो लोग मिले। उन्होंने डिपो इंचार्ज न होना बताकर घर भेज दिया। जून 2020 को उसे चिलवरिया रेलवे स्टेशन बहराइ...