देवघर, जून 23 -- झारखंड सरकार द्वारा राज्यव्यापी नशा मुक्ति अभियान के तहत 10 जून से 26 जून 2025 तक चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम के क्रम के तहत सोमवार को फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट (एफसीआई)देवघर में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित की गई। मौके पर संस्थान के प्राचार्य डॉ. नृपेंद्र सिंह लिंगवाल ने संस्थान के सभी कर्मचारियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। इस दौरान डॉ. लिंगवाल ने नशे के दुष्प्रभावों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि आज देश खासकर युवा पीढ़ी नशे की चपेट में बुरी तरह फंस चुकी है। उन्होंने नशे से होने वाली शारीरिक, मानसिक और सामाजिक हानियों पर चर्चा करने के साथ-साथ इससे बचने के उपायों पर भी जोर दिया। उन्होंने सभी से समाज को नशा मुक्त बनाने और देश की मुख्यधारा से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम झारखंड सरकार के नशा मु...