औरंगाबाद, जुलाई 16 -- भारतीय खाद्य निगम के महाप्रबंधक दीपक शर्मा ने मंगलवार को दाउदनगर बाजार समिति परिसर स्थित एसएफसी गोदाम संख्या चार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खाद्यान्न भंडारण, उठाव एवं वितरण प्रक्रिया की बारीकी से जांच की गई। कुल 33 बिंदुओं के आधार पर गोदाम का मूल्यांकन किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एजीएम एवं क्वालिटी कंट्रोल अधिकारियों से पूरी प्रक्रिया की विस्तारपूर्वक जानकारी ली। बताया गया कि औरंगाबाद जिला भारत सरकार के 112 आकांक्षी जिलों में शामिल है। इसी क्रम में भारत सरकार की कल्याणकारी योजनाओं, विशेषकर सार्वजनिक वितरण प्रणाली से संबंधित योजनाओं की प्रभावशीलता और पारदर्शिता की जांच के उद्देश्य से विशेष टीम द्वारा यह निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान गोदाम में संग्रहित खाद्यान्न की गुणवत्ता, मात्रा, उसके ...