रांची, अप्रैल 18 -- रांची, संवाददाता। राज्य में खाद्यान्न भंडारण की व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई) की ओर से गोड्डा के पोडैयाहाट, दुमका और इटखोरी में तीन नए गोदाम बनाए गए हैं। इसके साथ ही एफसीआई की राज्य में अनाज भंडारण की कुल क्षमता अब पहले से 30 हजार मीट्रिक टन (एमटी) बढ़ गई है। पहले यह क्षमता 4.40 लाख एमटी थी, जो अब बढ़कर 4.80 लाख एमटी हो गई है। 49 डिपो संचालित गौरतलब है कि वर्तमान में एफसीआई राज्य में चार डिविजनों में विभाजित कर काम कर रहा है। इनमें रांची, धनबाद, देवघर और डाल्टनगंज शामिल हैं। वहीं, इन चारों डिविजनों में अब कुल 49 डिपो संचालित हो रहे हैं। ये डिपो न केवल भंडारण की सुविधा प्रदान करते हैं, बल्कि जरूरत के समय अनाज के तेज वितरण में भी अहम भूमिका निभाते हैं। एफसीआई के अधिकारियों के अनुसार, ...