रांची, अक्टूबर 29 -- रांची, संवाददाता। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) झारखंड क्षेत्र ने ओपन मार्केट सेल स्कीम के तहत राज्य के विभिन्न डिपो से बफर स्टॉकिंग मानक से अधिक उपलब्ध चावल की बिक्री शुरू कर दी। योजना का उद्देश्य मंदी की स्थिति में बाजार में चावल की उपलब्धता बढ़ाना और कीमतों को स्थिर बनाए रखना है। एफसीआई के अनुसार, इस योजना के तहत दो तरह की बिक्री की जा रही है। लघु निजी व्यापारी, उद्यमी या व्यक्ति बिना पंजीकरण और ई-नीलामी में भाग लिए एफसीआई डिपो से चावल खरीद सकते हैं। इसके लिए न्यूनतम मात्रा एक और अधिकतम 9 मीट्रिक टन निर्धारित की गई है। चावल की कीमत 2890 प्रति क्विंटल तय की गई है। वहीं, थोक बिक्री के लिए ई-नीलामी की व्यवस्था की गई है। चावल उत्पादक या प्रोसेसर एक से 7000 मीट्रिक टन तक 2890 प्रति क्विंटल की दर से खरीद सकते हैं। बताया गया...