देवघर, नवम्बर 22 -- देवघर,प्रतिनिधि। बाबा वैद्यनाथ की नगरी देवघर में शुक्रवार को फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट देवघर परिसर में पारंपरिक केक मिक्सिंग सेरेमनी का आयोजन धूमधाम के साथ किया गया। इसके जरिए प्लम केक बनाने की लंबी प्रक्रिया की शुरु हुई। कार्यक्रम में शहर के प्रमुख होटल व्यवसायी, शेफ, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथिओं के स्वागत के साथ हुआ। उसके बाद संस्थान के मेधावी छात्र ने केक मिक्सिंग सेरेमनी के इतिहास और महत्व पर प्रकाश डाला। मौके पर सभी अतिथियों ने क्रिसमस कैप एवं दस्ताने पहनकर हाथों से ड्राई फ्रूट्स (किशमिश, करंट्स, सुल्ताना, कैंडीड ऑरेंज-लेमन पील, बादाम, अखरोट, काजू, चेरी आदि) को जूस और चुनिंदा फ्लेवर्ड पेय पदार्थों में मिलाया। हवा में मसालों (दालचीनी, लौंग, जायफल) की सुगंध और ...