अररिया, मई 29 -- अररिया, निज संवाददाता। जिला मुख्यालय स्थित मार्केटिंग यार्ड स्थित एफसीआई गोदाम का दीवार तोड़कर बीते 15 अप्रैल की रात आठ क्विंटल चावल चोरी मामले में दो चोर को बुधवार को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार चोर ओम नगर के अंकित कुमार पिता कर्मपाल महतो व राहुल कुमार पिता प्रदीप महतो शामिल है। हालांकि पुलिस घटना के दिन ही चोरी का चावल खरीदने वाले मिल मालिक सहित दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए चावल भी बरामद किया था। इस मामले में एसएफसी गोदाम के अधिकारी ने केस दर्ज कराया था। एसएचओ मनीष कुमार रजक ने बताया कि इस मामले में घटना के दिन ही ओम नगर वार्ड संख्या आठ निवासी मिल मालिक पुरुषोत्तम कुमार पिता स्व सुख सागर यादव के मिल में छापेमारी की गई थी। यहां से 16 बोरी में 8 क्विंटल चावल बरामद किया गया था। बताया कि चोरी का चावल बरामद करते हुए मिल मालिक ...