बोकारो, सितम्बर 8 -- चास प्रतिनिधि। चास प्रखंड परिसर के एफसीआई गोदाम में सरकारी दारू का भंडारण को लेकर प्रखंड के जन प्रतिनिधियों ने आक्रोश जताया। झारखंड आंदोलनकारी के केन्द्रीय महासचिव पार्वती चरण महतो के नेतृत्व में मामलें को लेकर स्थानीय ने हंगामा किया। साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी से बात करते हुए एफसीआई गोदाम से दारू का भंडारण त्वरित हटाने की मांग किया। इस बाबत पार्वती चरण महतो ने कहा कि कहा कि अनाज भंडारण को लेकर परिसर में गोदाम बना है। इसमें दारू का स्टोक रखना समझ से परे है। बीडीओ के कार्यशैली पर सवाल उठाते ब्लॉक परिसर में दारू भंडारण को लेकर एफसीआई गोदाम को आवंटित करने के मामलें पर सवाल। साथ ही दो दिनों के अंदर ब्लॉक परिसर से दारू गोदाम खाली नही होने पर आगे प्रखंड कार्यालय के समीप उग्र हल्ला बोल प्रदर्शन पर उतरने की चेतावनी दिया। इ...