बोकारो, सितम्बर 9 -- चास प्रतिनिधि। चास प्रखंड परिसर के एफसीआई गोदाम को शराब गोदाम बना दिए जाने को लेकर प्रखंड के जन प्रतिनिधियों में भारी आक्रोश है। एफसीआई गोदाम को प्रखंड परिसर में शराब स्टोक केन्द्र बनाने को लेकर प्रखंड सहित जिला प्रशासन की ओर से मिले स्वीकृति को लेकर भी जनप्रतिनिधियों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है। प्रखंड के उप प्रमुख मोहन कुमार चक्रवर्ती ने बताया कि कुछ दिन पूर्व परिसर के कला संस्कृति भवन को शराब भंडारण केन्द्र बनाया गया था। इसमें विरोध होने के बाद आगे एफसीआई गोदाम को भंडारण केन्द्र बना दिया गया। ब्लॉक परिसर में शराब को लेकर स्थानीय में आक्रोश है। मामले को लेकर परिसर से सटे आवासीय कालोनी के घनी आबादी आंदोलन पर उतरने की तैयारी में है। इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि स्थानीय के विरोध को लेकर जिल...