बांका, मई 24 -- बांका, एक संवाददाता। भीषण गर्मी में एक ओर जहां आम लोग पानी की बूंद-बूंद के लिए परेशान हैं, वहीं बांका नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 7 अलीगंज स्थित एफसीआई गोदाम में कार्यरत मजदूर और ड्राइवर गंभीर पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। गर्मी के इस दौर में पीने के पानी से लेकर खाना बनाने, नहाने और दैनिक उपयोग के लिए भी पानी उपलब्ध नहीं है पेयजल व्यवस्था नहीं होने से परेशान मजदूरों और ड्राइवरों ने शुक्रवार को आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन से अविलंब पेयजल की समुचित व्यवस्था बहाल करने की मांग की। प्रदर्शनकारी ड्राइवर भावेश यादव ने बताया कि न केवल पानी की किल्लत है बल्कि शौचालय की सुविधा भी नहीं है, जिसके कारण मजदूरों को खुले में शौच जाने को मजबूर होना पड़ता है। उन्होंने बताया कि एफसीआई परिसर में नल-जल योजना क...