प्रयागराज, मई 31 -- प्रयागराज। नैनी के विद्यानगर कॉलोनी में बदहाल एफसीआई गोदाम-डांडी मार्ग की मरम्मत शुरू हो गई। लोक निर्माण विभाग 500 मीटर बदहाल मार्ग की मरम्मत कर रहा है। भारी वाहनों के आवागमन से टूटी सड़क की मरम्मत शुरू होने से कॉलोनी के लोगों ने राहत की सांस ली है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने अपने अभियान 'बोले प्रयागराज के तहत पांच मई को विद्यानगर कॉलोनी की बदहाल सड़क की समस्या को उठाया था। 'महाकुम्भ में संवरी सड़क अब ताल में तब्दील शीर्षक से छपी खबर का संज्ञान लेकर महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने नगर निगम के इंजीनियर को भेजकर मार्ग की जांच कराई थी। महापौर को जब बताया गया कि बदहाल सड़क लोग निर्माण विभाग की है तो उन्होंने संबंधित विभाग को इसकी मरम्मत करने का निर्देश दिया। इसके बाद लोक निर्माण विभाग ने सड़क की मरम्मत शुरू की। महा...