गढ़वा, जुलाई 7 -- डंडई। एफसीआई गोदाम से जन वितरण दुकानदारों के बीच खाद्यान्न वितरण कराने को लेकर विधायक अनंत प्रताप देव के द्वारा पहल शुरू कर दिया गया है। उसे लेकर विधायक ने सोमवार को उपायुक्त को पत्र लिखा है। पत्र में विधायक ने दुकानदारों की समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया है कि प्रखंड के गोदाम से खाद्यान्न का वितरण नहीं होने के कारण मेराल गोदाम से उन्हें कम वजन की मात्रा में राशन दिया जाता है। उक्त कारण खाद्यान्न वितरण के दौरान उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। प्रखंड कार्यालय परिसर में एफसीआई गोदाम 12 वर्ष पहले बना था, लेकिन उसका लाभ स्थानीय दुकानदारों को नहीं मिल रहा है। गोदाम का संचालन नहीं होने से पीडीएस दुकानदारों को हर महीने मेराल गोदाम से खाद्यान्न का उठाव करना पड़ता है। प्रखंड क्षेत्र में जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों क...