कानपुर, जनवरी 14 -- रेलबाजार के सुजातगंज स्थित एफसीआई गोदाम के बाहर खड़े ट्रक से सात बोरा चावल चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। रेलबाजार थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बीती 12 जनवरी की रात सुजातगंज एफसीआई गोदाम से सरकारी चावल लादकर ट्रक बाहर खड़ा था। जिसे चावल किसी राशन की दुकान में पहुंचाना था। इस दौरान उस ट्रक से सात बोरा चावल (78 किलो) निकालकर आटो सवार शातिर पार कर ले गए थे। मामले में ट्रक चालक कानपुर देहात के भोगनीपुर के दुल्लापुर निवासी राघवेंद्र ने पुलिस को सूचना दी थी। सीसी फुटेज के आधार पर बुधवार को सिंघा टटिया श्याम निवासी शीलू यादव और सुजातगंज निवासी अनवर अली को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से पूछताछ कर जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...