अलीगढ़, फरवरी 18 -- -प्रभारी खाद्य नियंत्रक की ओर से गठित की गई चार सदस्यी टीम ने जांच रिपोर्ट सौंपी -क्षेत्रीय विपणन अधिकारी के खिलाफ सीडीओ ने शासन को लिखा कार्रवाई के लिए पत्र -कासिमपुर गोदाम से अनाज उठान पर लगी रोक, सूतमिल वेयर हाउस से राशन का होगा उठान -समुचि रख रखाव के अभाव में गेहूं में लगा घुन, उपभोक्ताओं से अपील घुना गेहूं मिलने पर करें वापस -कासिमपुर गोदाम से अनाज का उठान कानपुर की प्रयोगशाला से रिपोर्ट आने तक रहेगी रोक अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता खराब गुणवत्ता का गेहूं वितरित होने के मामले में गठित चार सदस्यीय समिति ने मंगलवार को जांच रिपोर्ट प्रभारी खाद्य नियंत्रक एवं सीडीओ प्रखर कुमार को सौंप दी। जांच समिति की रिपोर्ट में एफसीआई की खामी मिली है। गेहूं में घुन लगने के मामले में जांच रिपोर्ट के बाद एफसीआई के मंडल प्रबंधक ने भारतीय ख...