पीलीभीत, मार्च 4 -- शहर में टनकपुर बरेली हाईवे पर एफसीआई के सामने पड़े अंधेरे में सोमवार की रात दंपति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी दी। इससे दंपती एक किनारे पड़े रहे। जब वाहनों की लाइट उन पर पड़ी तो भीड़ एकत्र हुई और हादसे में घायल पति को अस्पताल ले जाया गया। लोगों ने हाईवे पर पड़े अंधेरे को लेकर नगर निकाय की भूमिका पर सवाल उठाए। टनकपुर बरेली हाईवे पर रात्रि में एफसीआई के नजदीक नेहरू ऊर्जा उद्यान से लेकर जल निगम के कार्यालय तक घुप अंधेरा रहता है। इससे आने जाने में लोगों को दिक्कतें होती है। कई बार अंधेरे को लेकर लोगों ने सवाल उठाए है। पर इसके बाद भी शहरी क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था दुरस्त नहीं कराई जा सकी। हालांकि नगर पालिका द्वारा शहर में पथ प्रकाश व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पूर्व में पालिका परिषद की तरह से दावे किए जा चुके हैं। डीएम ...