धनबाद, नवम्बर 29 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। एफसीआई के नयी आवास नीति के जरीए सिंदरी को उजाड़ने की साजिश बताते हुए शुक्रवार को झारखंड बचाओ संग्राम समिति ने एक विशाल जुलूस निकाला। झारखंड बचाओ संग्राम समिति के शहरपुरा स्थित कार्यालय से निकाले गए जुलूस में बड़ी तादाद में महिलाओं, युवकों और लोगों ने भाग लिया। जुलूस शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए एफसीआई प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भुंजा मोड़ पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया। जुलूस का नेतृत्व झारखंड बचाओ संग्राम समिति के अध्यक्ष कौशल सिंह, शशि सिंह, अरुण सिंह, राहुल सिंह कर रहे थे। सभा में कौशल सिंह ने कहा कि सिंदरी में 27 गांव 6 हजार आवास और 10 हजार से ज्यादा झुग्गी झोपड़ी है। सभी लोग सिंदरी में चार पीढ़ियों से रह रहे हैं। एफसीआई प्रबंधन ने डोमगढ़, रोहडाबांध, शहरपुरा,रांगामाटी, मनोहर टांड़ और...