लखीमपुरखीरी, मई 4 -- लखीमपुर। रामपुरा पूल से आया रेलवे रैक से आया हजारों कुन्तल गेहूं एफसीआई के जिम्मेदारों की लापरवाही से गोला रेलहेड पर घंटों तक भीगता रहा। यहां गेहूं डंप किया गया। बारिश को लेकर अलर्ट होने के बाद भी गेहूं न ढकने से बारिश से भीग गया। डिवीजनल मैनेजर रतन मीना ने बताया कि गेहूं भीगने का मामला सामने आया है। कमेटी से जांच कराई जाएगी। कोटे की दुकानों पर बांटने के लिए एफसीआई की रैक पंजाब के रामपुरा पूल से रविवार को आई। इस गेहूं को गोला रेल हेड में डंप किया गया। शाम को तेज आंधी के बाद बारिश हुई, गेहूं ढका न होने के कारण हजारों एकड़ गेहूं भीगता रहा। जिम्मेदारों ने गेहूं ढकने की कोई व्यवस्था नहीं की गई। काफी देर तक हुई बारिश में गेहूं भीगता रहा। इस सम्बंध में मैनेजर मूवमेंट विकासदीप ने फोन नहीं उठाया। वहीं डिवीजनल मैनेजर एफसीआई रत...