सासाराम, जून 18 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारतीय खाद्य निगम(एफसीआई) से खाद्यान्न ढुलाई में ओवरलोडिंग से शहर में हादसे की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। गौर करने वाली बात यह है कि जिला प्रशासन की नाक के नीचे से प्रतिदिन एफसीआई के राशन को ओवरलोड पार कराया जा रहा है। वहीं यह सब जानते हुए भी जिला प्रशासन ऐसे वाहनों पर कार्रवाई करने में विफल रही है। मंगलवार शाम तकिया बाजार समिति के समीप ट्रक पर ओवरलोड एसफसीआई का राशन था। जिस कारण चालक द्वारा ट्रक से संतुलन खो दिया गया व हादसे में महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...