अलीगढ़, जून 5 -- एफसीआई का चेयरमैन बनने के जश्न में जाम से जूझे लोग रामघाट रोड पर कई जगह सांसद के स्वागत में लगा जाम फोटो- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता सांसद सतीश गौतम के एफसीआई चेयरमैन, उत्तर प्रदेश नियुक्त किए जाने का जश्न बुधवार को शहर की सड़कों जमकर मनाया गया। शहर की सड़कों पर कई जगह जाम लगने की वजह से लोग जूझते रहे। सबसे ज्यादा रामघाट रोड पर जाम की समस्या हुई। इस दौरान एंबुलेंस तक जाम में फंसी। सांसद के एफसीआई चेयरमैन नियुक्त होने के बाद बुधवार को प्रथम बार अलीगढ़ आगमन हुआ। गभाना टोल से अलीगढ़ की सीमा में प्रवेश करने के बाद से ही भाजपाई व अन्य समर्थकों ने मालाएं पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद वाहनों का काफिला आगे बढ़ा। सबसे आगे तेज आवाज के डीजे से लैस मिनी ट्रक चल रहा था, पीछे अन्य वाहनों की कतारें थीं। शहर में प्रवेश करने के बाद सबसे ज्या...