रुडकी, जुलाई 17 -- भारतीय खाद्य निगम के महाप्रबंधक ने गुरुवार को रुड़की, भगवानपुर और लक्सर क्षेत्र की राशन की दुकानों का निरीक्षण किया। उन्होंने राशन की दुकानों की जांच करते हुए उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनकर उनके शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया। कहा कि एफसीआई का उद्देश्य प्रत्येक लाभार्थी तक समय से और गुणवत्तायुक्त खाद्यान्न पहुंचाना है। गुरुवार को एफसीआई के महाप्रबंधक राजेश कुमार रुड़की पहुंचे। महाप्रबंधक ने बताया कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड के दो जिलों का चयन किया गया है। इसमें उधमसिंह नगर और हरिद्वार जिला शामिल है। इसके चलते उन्होंने हरिद्वार जिले की राशन की दुकानों का निरीक्षण करने का निर्णय लिया है। उन्होंने उपभोक्ताओं से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने राशन की दुकान संचालकों के वितर...