रांची, सितम्बर 18 -- तोरपा, प्रतिनिधि। तोरपा महिला कृषि बागवानी स्वावलंबी सहकारी समिति (एफपीओ) की पांचवीं वार्षिक आमसभा गुरुवार को किसान पाठशाला में आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुडिया, बीडीओ नवीन चंद्र झा, उपप्रमुख संतोष कर, मुखिया शिशिर तोपनो, अनास्तासिया आइंद, प्रदान के अभिषेक और एफपीओ अध्यक्ष एतवारी देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। अध्यक्ष एतवारी देवी और सचिव पुष्पा तोपनो ने वार्षिक रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि अब तक एफपीओ से 3700 गरीब व छोटे किसानों को जोड़ा गया है। इन किसानों को 76 महिला किसान समितियों के रूप में संगठित कर कृषि के नए तकनीकों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। किसानों को बीज से लेकर बाजार तक सहयोग उपलब्ध कराया जा रहा है। अगले वर्ष एफपीओ का कारोबार चार करोड़ रुपये तक पहुंचाने और पा...