सिद्धार्थ, नवम्बर 25 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। कृषि उत्पादन संगठनों (एफपीओ) को तकनीकी संसाधनों से सशक्त बनाने और कृषि कार्यों में आधुनिकता लाने के उद्देश्य से शासन के निर्देश पर जिले में एफपीओ को अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। योजना के अंतर्गत एफपीओ या उनके सदस्य कृषक कृषि यंत्र प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्राप्त आवेदनों का चयन जिला स्तरीय समिति द्वारा किया जाएगा। चयनित लाभार्थियों को चयन पत्र मिलने के उपरांत निर्धारित अवधि तक ही यंत्र क्रय करने की अनुमति होगी। समय सीमा में यंत्र न खरीदने की स्थिति में सूची के प्रथम वरीयता प्राप्त अन्य एफपीओ को अवसर प्रदान किया जाएगा। उप कृषि निदेशक राजेश कुमार ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत निम्न प्रकार की इकाइयों को अनुदान उपलब्ध होगा। एफपीओ के मा...