मऊ, नवम्बर 30 -- मऊ, संवाददाता। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में जपनद में संचालित समस्त एफपीओ (फार्मर प्रोड्यूशर कम्पनी) के प्रतिनिधियों तथा कृषि एवं सम्बद्ध विभागों के समन्वय के संबंध में शनिवार को बैठक कैंप कार्यालय पर हुई। जनपद के एफपीओ की जिला स्तरीय कमेटी के सदस्यों को निर्देशित किया कि आप सभी एफपीओ से समन्वय बनाते हुए उनकी समस्या एवं सुझावों के आधार पर एफपीओ के संचालन में सहयोग करे। जिलाधिकारी ने एफपीओ प्रतिनिधियो से उनकी समस्या एवं सुझाव को विस्तार से सुना। जिलाधिकारी ने उप कृषि निदेशक को निर्देशित किया कि जनपद स्तरीय एफपीओ कमेटी के समस्त सदस्यों की यथाशीघ्र ही बैठक करें। जिस पर एफपीओ के संचालन एवं उनके कियान्वयन के लिए आगे की रणनीति बनाई जा सके। बैठक में अलग-अलग कम्पनियों के प्रतिनिधियों के साथ एलडीएम मऊ, उप कृषि निदेशक, ज...