रुद्रपुर, अप्रैल 27 -- शक्तिफार्म, संवाददाता। रविवार को एफपीओ के प्रथम वार्षिक अधिवेशन में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, सुमेधा बहुगुणा ने एफपीओ की सदस्यों को लाभांश व बोनस के चेक वितरित किए। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सितारगंज विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक महिला को स्वरोजगार व आर्थिक स्थिति मजबूत करने का उनका सपना है। इसी उद्देश्य से महिलाओं का एफपीओ गठन किया है। उन्होंने भरोसा दिया कि एफपीओ को देश का सर्वश्रेष्ठ एफपीओ बनाने के लिए सरकार की ओर हर संभव मदद करेंगे। शक्तिफार्म में रविवार को एफपीओ का पहला वार्षिक अधिवेशन हुआ। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि दुग्ध संघ व यूसीडीएफ के अफसरों को निर्देशित किया कि एफपीओ को यूसीडीएफ की ओर से चारा उत्पादन के लिए जरूरी उपकरण मुहैय्या कराएं। उन्होंने एफपीओ के पदाधिकारियों को और मेहनत करने व आगामी वर्ष के लिए 50 ...