नई दिल्ली, मई 22 -- Canara bank News: सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने अपने उन ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है, जो पैसे जमा कर ब्याज कमाते थे। ऐसे ग्राहकों को जमा रकम पर अब पहले के मुकाबले कम ब्याज मिलेगा। दरअसल, केनरा बैंक ने अपनी सावधि जमा (एफडी) और बचत खाते की ब्याज दरों में संशोधन किया है।कब से लागू है नई ब्याज दरें एफडी के लिए नई दरें 21 मई, 2025 से प्रभावी हैं। वहीं, बचत खातों के लिए 19 मई, 2025 से नई ब्याज दरें लागू हैं। सावधि जमा दर में कटौती 3 करोड़ रुपये से कम जमा पर लागू होती है। इस कटौती के बाद सामान्य ग्राहकों के लिए डिपॉजिट पर ब्याज दर 4% से 7% के बीच रह जाता है। वहीं, सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दर 4% से 7.50% के बीच रहता है। सीनियर सिटीजन को 180 दिनों से अधिक और 3 करोड़ रुपये से कम (एनआरई/एनआरओ और सीजीए जमा को छोड़कर) एफडी ...