प्रयागराज, दिसम्बर 14 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। बैंक में फिक्स्ड डिपोजिट (एफडी) पर सीमित ब्याज मिलने के मुकाबले सोना और चांदी में मिले भारी मुनाफे ने निवेशकों की सोच बदल दी है। जिन लोगों ने एक साल पहले एफडी की जगह सोना-चांदी में पैसा लगाया था, वे अब उसे बेचकर बड़ा फायदा कमा रहे हैं। इसी वजह से सराफा बाजार में इन दिनों खरीद कम और बिक्री ज्यादा देखने को मिल रही है। प्रयागराज में इस समय 24 कैरेट सोना 10 ग्राम 1.31 लाख रुपये और चांदी 1.89 लाख रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच चुकी है। जबकि एक साल पहले 13 दिसंबर 2024 को सोना 80,900 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 96,300 रुपये प्रति किलो थी। एक साल में सोने के दाम में करीब 50 हजार रुपये और चांदी में लगभग 93 हजार रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हो चुकी है। सराफा कारोबारियों का कहना है कि अगर किस...