बदायूं, अगस्त 18 -- साइबर ठगों ने सहसवान के गांव पट्टी यकीन के नफीस की फिक्स डिपॉजिट (एफडी) पर फर्जी लोन लेकर साढ़े आठ लाख रुपये उड़ा दिए। पीड़ित को बैंक से जानकारी मिलने पर ठगी का खुलासा हुआ। शिकायत पर साइबर क्राइम थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। सहसवान के गांव पट्टी यकीन के रहने वाले मो. नफीस ने 16 जुलाई 2024 को पंजाब नेशनल बैंक की सहसवान शाखा में आठ लाख रुपये की एक वर्ष के लिए एफडी कराई थी। 20 अगस्त को एफडी परिपक्व होने पर 8,68,574 रुपये मिलने थे। 31 मई को नफीस ने रुपयों की जरूरत होने पर बैंक प्रबंधक से एफडी के बारे में जानकारी की। उस वक्त बैंक प्रबंधक ने एफडी पर लोन चलने के बारे में जानकारी दी। यह सुनकर नफीस हैरान रह गए। नफीस ने एफडी पर लोन नहीं लिया था। ठगी का पता चलते ही साइबर क्राइम थाने में ...